उत्तराखण्डनवीनतमपौड़ी

उत्तराखंड : अंकिता हत्याकांड से सुर्खियों में आये पत्रकार आशुतोष नेगी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किया एक और केस

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। पौड़ी पुलिस ने एससी एसटी मामले में जेल जा चुके पत्रकार आशुतोष नेगी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नेगी पर सरकारी कामकाज में बाधा, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। कोतवाल पौड़ी एनके भट्ट ने बताया है कि मामले की जांच बाजार चौकी प्रभारी संजीव मंमगाई को सौंपी गई है। उन्होंने कहा है कि मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

विकासखंड कल्जीखाल के पयासू गांव निवासी राजेश सिंह कोली राजा की मई 2022 में शिकायत दी थी. सीओ सदर ने जांच के बाद 5 जनवरी को मामले में एक अशासकीय विद्यालय के प्रबंधक उत्तम नेगी, पत्रकार आशुतोष नेगी, अंकित बिष्ट व दीप मैठाणी के खिलाफ एससीएसटी, आईटी एक्ट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी पौड़ी ने मामले की जांच सीओ कोटद्वार को सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। पुलिस ने बीते दो मार्च को एससीएसटी मामले में एक आरोपी दीप मैठाणी को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर पहले ही जेल भेज चुकी है।

बीते मंगलवार को कोतवाली पौड़ी पुलिस ने एससीएसटी मामले के दूसरे पत्रकार आशुतोष नेगी को पौड़ी से गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है। कोतवाल पौड़ी एनके भट्ट ने बताया पुलिस ने जब पत्रकार आशुतोष नेगी को एससीएसटी मामले में गिरफ्तार किया, तो उन्होंने पुलिस टीम के काम में बाधा डालने का काम किया। इस दौरान धक्का-मुक्की के दौरान नेगी ने एक पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ने का काम किया। उन्होंने बताया नेगी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा, पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल भट्ट ने बताया मामले की जांच बाजार चौकी प्रभारी संजीव मंमगाई को सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।