उत्तराखंड : दो आइपीएस व दो पीपीएस अफसरों का हुआ तबादला, जानें कौन आइपीएस अफसर जा रही हैं महाराष्ट्र

देहरादून। शासन ने आज दो आइपीएस अफसरों का तबादला किया है। एक आइपीएस अफसर महाराष्ट्रा जा रही हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति के चलते एक जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कुर्सी खाली हो रही थी। ये ही वजह रही कि शासन को दो आइपीएस अफसरों का तबादला करना पड़ा है।

शासन ने 36वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के सेनानायक आइपीएस रामचंद्र राजगुरू को एसएसपी अल्मोड़ा बनाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय अजय गणपति कुंभार को पुलिस अधीक्षक रेलवेज व एटीएस बनाया गया है। अजय गणपति कुछ ही दिनों पूर्व उत्तराखंड कैडर में आए हैं। मालूम हो कि अजय गणपति हरिद्वार में तैनात एएसपी आइपीएस रेखा यादव के पति हैं। एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र जा रही हैं।
शासन ने दो एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों के भी तबादले किए हैं। विमल कुमार आचार्य को उप सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएससी रुद्रपुर के पद से उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय बैलपड़ाव, रामनगर नैनीताल भेजा गया है। वहीं उत्तम सिंह नेगी को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना पुलिस मुख्यालय के पद से उप सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के पद पर भेजा गया है।
