उत्तराखंड : यहां गहरी खाई में गिरे दो लोग, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
Uttarakhand: Two people fell into a deep ditch here, SDRF rescued them
दो अलग-अलग घटनाओं में पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिले में दो लोग खाई में गिर गए। एसडीआरएफ टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों घायलों को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले के कुल्हाड़ बैंड के पास का है, जहां एक बाइक सवार व्यक्ति बाइक के साथ खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर देवदूत बनकर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को गहरी खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक रविवार को थाना सतपुली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक बाइक सवार खाई में गिर गया है। जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुंच बनायी। उक्त व्यक्ति बाइक से सतपुली से कोटद्वार जा रहा था व इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। SDRF टीम द्वारा घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान कमल सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह ,मनीष रौतेला ,आरक्षी रमेश रावत ,प्रवीन सिंह ,पैरामीडिक्स अमरीत रावत ,चालक महिपत सिंह आदि थे।
चकराता थाने के पास खाई में गिरा एक व्यक्ति एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत चकराता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर खाई में गिरे घायल व्यक्ति तक पहुंच बनाई व व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घायल की पहचान राज रावत उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम रावत निवासी माक्ती देहरादून के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम में आरक्षी दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप, वेद प्रकाश, फायरमैन यशपाल पैराडिक्स गौरी दत्त, चालक विकेश आदि शामिल रहे।