उत्तराखण्डनवीनतममौसम

उत्तराखंड : 25 से 27 फरवरी तक होगी बारिश-बर्फबारी, महाशिवरात्रि पर भी खराब रहेगा मौसम

Ad
ख़बर शेयर करें -

कल हुई बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में फिर से ठंड लौट आई है। कल पूरे राज्य में बारिश हुई थी। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। गढ़वाल मंडल के नीती घाटी, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, मंडल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फ पड़ी हुई है। साथ ही मुनस्यारी में भी बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई है। देर रात तक बारिश और हिमपात का दौर चला था।

Ad

गढ़वाल मंडल में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई थी। हालांकि प्रशासन ने स्नो कटर की मदद से उनमें से कई सड़कों को खोल दिया है। राज्य में आज भी धूप-छांव का खेल चल रहा है। लोग घरों की छतों और पार्कों में धूप का आनंद उठा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जबकि कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। उसके बाद 23 और 24 फरवरी और फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, 25 फरवरी से राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इससे राज्य में 25 से 27 फरवरी तक बारिश का दौर चलने की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। यानी कि महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को भी राज्य में बारिश के आसार हैं। फरवरी में चार दिन के अंतराल में मौसम बिगड़ा तो एक बार फिर से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड लौट आई। गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो मैदानों में हुई रुक-रुककर बारिश से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य रहा तो थोड़ी राहत मिली। कल सुबह पर्वतीय इलाकों में जमकर पाला गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।

25 फरवरी से बर्फबारी के भी आसार
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उसके कारण 25 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, जबकि 26 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभवाना है। आईएमडी के मुताबिक 27 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दरमियान राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने के आसार भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस साल जनवरी में काफी कम बारिश हुई है। वहीं, जनवरी के मुकाबले फरवरी में कुछ अधिक बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।