उत्तराखंड : संदिग्ध हालातों में युवा व्यवसायी पंखे के कुंडे में लटका मिला
Uttarakhand: Young businessman found hanging in ceiling fan under suspicious circumstances
रूद्रपुर। युवा मेडिकल व्यवसायी का संदिग्ध हालातों में पंखे के कुंडे में लटका मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिवार में कोहराम मचा है।
पुलिस के मुताबिक सिंह कालोनी निवासी 34 वर्षीय जयंत फुटेला पुत्र गुलशन कुमार फुटेला इंदिरा कालोनी मोड़ पर मेडिकल स्टोर चलाता था। आज सुबह जयंत के माता पिता किसी रिश्तेदारी में गये थे। अपनी पुत्री को जयंत भाई के घर मलिक कालोनी छोड़ आया था। सुबह से मेडिकल स्टोर बंद होने पर किसी परिचित ने जयंत के बड़े भाई कपिल को फोन करके मेडिकल स्टोर बंद होने का कारण पूछा तो कपिल ने जयंत के नम्बर पर फोन किया। फोन रिसीव नहीं होने पर वह घर पहुंचा तो जयंत का पंखे में लटका शव देखकर उसके होश उड़ गये। मृतक की पत्नी मायके गयी हुयी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्म हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक हंसमुख और मिलनसार था उसके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
