उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम धामी ने बड़े पुत्र का यज्ञोपवीत संस्कार कराया, तीर्थपुरोहितों के पास वंशावली में दर्ज कराया नाम

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया। सीएम के साथ उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास अपनी बही वंशावली में नाम लिखवाया। हरिद्वार पवित्र गंगा तट पर यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया। हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार हैं, जिनमें से यज्ञोपवीत संस्कार विशेष महत्व रखता है। इसे उपनयन संस्कार भी कहते हैं। यज्ञोपवीत के बाद धारण की जाने वाली ‘जनेऊ’ एक धागा नहीं है, बल्कि इसके साथ विशेष मान्यताएं भी जुड़ी हैं। जनेऊ धारण करने के बाद व्यक्ति को अपने जीवन में नियमों का पालन करना पड़ता है। उसे अपनी दैनिक जीवन के कार्यों को भी जनेऊ को ध्यान में रखते हुए ही करना होता है। सीएम धामी के पुत्र का यज्ञोपवीत संस्कार होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम लोग शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। साथ ही बालक के उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।

Ad