नवीनतममनोरंजन

अजय देवगन की भोला में अपने ‘घातक’ अवतार में नजर आएंगे उत्तराखंड के दीपक डोबरियाल, जानें क्या है खास

ख़बर शेयर करें -

अजय देवगन की एक्शन-कम-इमोशनल एंटरटेनर भोला में उत्तराखंड के दीपक डोबरियाल नए और घातक अंदाज में नजर आएंगे। दीपक डोबरियाल मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। रंगमंच की दुनिया में धूम मचाने के बाद अब वह फिल्मों में भी जलवे दिखा रहे हैं। भोला में प्रमुख विलन के रूप में एक्टर दीपक डोबरियाल के पहले कभी न देखे गए अवतार में गहरी दिलचस्पी देखने को मिलेगी। कई फिल्मों में अपनी कला के लिए वाहवाही बटोर चुके डोबरियाल, यहां विलेन का एक दिलचस्प चेहरा हैं, जो स्मार्ट-स्टाइलिश और अनप्रेडिक्टेबल शेड्स ऑफ ग्रे के साथ, उन्हें एक ऐसा खौफनाक रूप दे रहा है। इसे समझा पाना बहुत मुश्किल है। फिल्म के टीज़र में उनकी एंट्री ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है और उनके इस नए किरदार के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।


अजय देवगन की चौथी निर्देशित फिल्म भोला, परिभाषाओं को बदलने वाले अपने एक्शन और बेहतरीन कलाकारों के कारण सुर्ख़ियों में है। फिल्म के अब तक रिलीज हुए दोनों टीजर बेहद दिलचस्प रहे हैं और उन्हें जबरदस्त वाहवाही मिली है। इसमें कोई दो राय नहीं कि दूसरे टीजर ने भोला की खतरनाक दुनिया में गहराई से उतरने वाले खलनायकों को पेश किया है और डोबरियाल पर स्पॉटलाइट डालने का काम किया है। अजय देवगन की भोला 30 मार्च 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को अपने नजदीकी थिएटर में 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भोला में अपने किरदार और ‘आशु’ की भूमिका के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए दीपक ने कहा है कि मैं बहुत आभारी हूं कि दर्शकों ने भोला के टीज़र में मेरे लुक और मौजूदगी को पसंद किया है। अपनी भूमिका की तैयारी के रूप में, मेरे लिए कैरेक्टर की स्किन में उतरना बहुत जरुरी था। मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया और इस किरदार के लिए अधिक सीरियस वाइब को अपनाना शुरू कर दिया।
दीपक के मुताबिक, एक व्यक्ति के रूप में, अपने दैनिक जीवन को उस किरदार में ढ़ालना, मेरे लिए बहुत ही असामान्य था, लेकिन इसे महत्व न देते हुए, मैंने सब कुछ अच्छी तरह से समायोजित किया और मुझे लगता है कि यह फिल्म में भी अच्छी तरह से सामने आया है। हर इंसान के पास बहुत से इमोशंस और सेंटीमेन्स होते हैं, लेकिन जो चीज हम अभिनेताओं को सबसे अलग बनाती है, वह कैमरे के सामने उस कैरेक्टर को निभाना और उसे बखूबी सामने रखने की क्षमता है। एक अभिनेता के लिए यह सबसे बड़ी जीत है अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहा है और इसके लिए उसे सराहना मिली है। मैं बहुत आभारी हूँ।

एक निडर पिता की कहानी है भोला
अजय देवगन की अब तक की सबसे साहसी फिल्म भोला एक निडर पिता की कहानी है जो अपनी छोटी बेटी तक पहुंचने के लिए सभी बाधाओं से लड़ता है। ड्रग लॉर्ड्स, भ्रष्ट ताकतों और कई झटकों के बाद भी भोला रुकता नहीं है, वह बाहर से एक फाइटर और अंदर से एक प्रोटेक्टर है। फिल्म में डोबरियाल के अलावा तब्बू को एक साहसी कॉप, जबकि गजराज राव और विनीत कुमार को विलेन के रूप में दिखाया गया है। इसके अलावा, फिल्म में संजय मिश्रा, अमला पॉल व अन्य दिलचस्प एक्टर्स भी देखने को मिलते हैं।

फिल्मी दुनिया में उभरता नाम है दीपक डोबरियाल
दीपक डोबरियाल नई पीढ़ी के युवा सिनेमा अभिनेता हैं। जो फिल्मी दुनिया में उभरता हुआ नाम है। फिल्म ‘दिल्ली -6’ मे जलेबी वाला और ओमकारा मे राज्जू से वह चर्चित हुए। अरविन्द गौड़ के निर्देशन मे छह वर्ष तक नाटको मे काम करने के बाद पिछले कुछ सालों में दीपक डोबरियाल ने अपने ताजगी भरे सनसनाते अभिनय से बॉलीवुड मे अलग पहचान बनाई है। ‘मकबूल’ से लेकर ओमकारा, 1971, शौर्य, दिल्ली-6 तक हर फिल्म में दीपक डोबरियाल ने खुद को साबित किया है। दीपक को ओमकारा के लिये फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला है।

पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं दीपक
दीपक डोबरियाल के माता पिता पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के सतपुली तहसील में कबरा गाँव के हैं। इनके शिक्षा दिल्ली में और पिता आईएसआई संस्था में काम करते थे। दीपक डोबरियाल की बचपन से ही अभिनय में गहरी दिलचस्पी थी। अपनी स्कूली शिक्षा के बाद दीपक ने 1994 मे सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड़ के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की। अस्मिता नाट्य संस्था के साथ अरविंद गौड़ के निर्देशन मे छह वर्ष तक अभिनय प्रशिक्षण लिया। दीपक डोबरियाल 17 जनवरी 2009 में लारा भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। अरविन्द गौड़ के पसंदीदा दीपक डोबरियाल दिल्ली रंगमंच के स्टार अभिनेता रहे है। अरविंद गौड़ के साथ दीपक डोबरियाल के प्रमुख नाटक मे गिरीश कर्नाड का तुगलक, धर्मवीर भारती का अंधा युग, स्वदेश दीपक का कोर्ट मार्शल, महेश दत्ताणी का फाइनल सोलुसन्स, भीष्म साहनी का माधवी, बेर्तोल्त ब्रेस्त् का कोकेशियान चाक सर्किल, नाग बोडस का अम्मा तुझे सलाम, गिरीश कर्नाड का रक्त कल्याण (Taledanda), राम गोपाल बजाज द्वारा हिन्दी अनुवाद, अशोक लाल का एक मामूली आदमी, दरिओ फो का ऑपरेशन तीन स्टार, यूजीन ओ नील का डिजायर अन्डर द एल्मस, चेखव का लोग- बाग आदि में अभिनय किया है।