जनपद चम्पावतबनबसा

वाल्मीकि समाज ने दिल्ली की घटना पर कड़ा रोष जताया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। वाल्मीकि समाज की बैठक में दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी, निर्मम हत्या व बगैर परिजनों को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार किए जाने की घटना पर रोष प्रकट किया गया। वाल्मीकि मंदिर नई बस्ती में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज बनबसा के अध्यक्ष कमलजीत वाल्मीकि व महासचिव राहुल कुमार ने की। संचालन उपाध्यक्ष महेश कुमार वाल्मीकि ने किया। बैठक में वाल्मीकि समाज की बच्ची की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया। तय किया गया की जल्द ही बनबसा क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल वाल्मीकि समाज की बच्ची (बेटी) को श्रद्धांजलि अर्पित कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर भी रोष जताया गया। बैठक में तय किया गया कि जल्द ही एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।​ जिसमें ऐसा कानून लागू किए जाने की मांग उठाई जाएगी कि वाल्मीकि समाज की ही नहीं बल्कि भारत में समस्त समाज की बहन-बेटी के साथ कोई भी इस तरह का जघन्य अपराध करता है तो उसके लिए फास्ट ट्रैक (कोर्ट) लागू कर तत्काल कार्यवाही हो व दोषियों को तुरंत सजा दी जाए। जिससे की आने वाले समय में कोई भी इस तरह की घटना करने के बारे में सोचे भी नहीं। बैठक में विधि सलाहकार कालीचरण, नत्थू लाल, कोषाध्यक्ष सनी देवल वाल्मीकि, संयोजक अनिल कुमार वाल्मीकि, इंद्रजीत बाल्मीकि, छात्र संघ अध्यक्ष अमन कुमार वाल्मीकि, वीरपाल वाल्मीकि, सचिन कुमार वाल्मीकि, रोहन लाल वाल्मीकि, धर्मपाल वाल्मीकि, महेंद्र पाल वाल्मीकि, राजन वाल्मीकि, राजकिरण वाल्मीकि, रजत वाल्मीकि, अभिषेक वाल्मीकि, करन वाल्मीकि, शिवम वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Ad