लड़ीधूरा महोत्सव के द्वितीय दिवस रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं
बाराकोट/चम्पावत। जनपद चम्पावत के विकासखण्ड बाराकोट में चल रहे 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2025 के द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्या, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मां पूर्णागिरी कालेज आफ एजुकेशन चम्पावत डॉ. कृष्णा अधिकारी, ग्राम प्रधान बाराकोट सम्राट विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा द्वारा भगवती की वन्दना से किया।

दल नायक गोपाल चम्याल के नेतृत्व में गायक सूरज प्रकाश, किशोर कांछा के गीत लड़ीधूरा कौतिक में आईरे बहार, अंजना सिंह के गीत ‘रुमझुमा चौमास लागिरो डान कान में ने रंगारंग गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके पश्चात सांस्कृतिक दल कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट द्वारा दल नायक भैरव दत्त राय के नेतृत्व में गायक प्रदीप कुमार, मंजू आर्या व रूद्राक्ष पंत के गीतों ओ भाना रंगीलो भाना…., चांदी बटन कुर्ती कालर मां…. गीतों में अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा गायक कमलजीत ढकरियाल ने नेपाली, कुमाऊनी, हिन्दी गीतों व कुमाऊनी नृत्यांगना भावना बोहरा की प्रस्तुति में देर रात तक दर्शक नाचते गाते रहे।

महोत्सव के दौरान हुईं विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं के परिणाम
सांस्कृतिक झांकी में प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाराकोट द्वितीय व सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज काकड़, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला द्वितीय, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाराकोट तृतीय स्थान पर रहा। डांस प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में दिव्यांशी जोशी प्रथम, सानविका जोशी द्वितीय, गुंजन अधिकारी व विहान वर्मा तृतीय स्थान रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में गुंजन अधिकारी, दिव्यांक कुमार, फाल्गुनी पाठक क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ओमी जोशी, यशिका, अक्षत अधिकारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में अंशिका, सोनम विश्वकर्मा, मानसी जोशी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।
निबन्ध प्रतियोगिता में वैष्णवी अधिकारी, विनय जोशी, अंशिका कालाकोटी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।

इस मौके पर अध्यक्ष लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट नगेन्द्र कुमार जोशी, जिला पंचायत सदस्य फरतोला योगेश चन्द्र जोशी ‘योगी’, जगदीश सिंह अधिकारी, दुर्गेश जोशी, नवीन जोशी, रमेश जोशी, महेंद्र अधिकारी, विनोद जोशी, विनोद अधिकारी, किशोर जोशी,रजत वर्मा,ऋतेश कुमार वर्मा, प्रदीप ढेक, सुनील वर्मा, लोकमान सिंह अधिकारी, राजू अधिकारी, दीनू अधिकारी, राजेन्द्र अधिकारी, दीनू अधिकारी, नमन जोशी, रजनीश जोशी, राहुल जोशी, शुभम नाथ, ललित मोहन जोशी, सौरव नाथ, रिंकू अधिकारी, सूरज, निहारिका फर्त्याल, कुमकुम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।