नंदा सुनंदा महोत्सव : चम्पावत के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने निकालीं मनमोहक झांकियां
चम्पावत। चम्पावत के सुप्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों ने शनिवार को शानदार झाकियां निकालीं। जिसमें विभिन्न स्कूलों के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। झांकियों को नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय व नंदा सुनंदा महोत्सव समिति के अध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बालेश्वर मंदिर से रवाना किया। झांकियों में मां नंदा-सुनंदा डोला यात्रा के साथ लखिया भूत, शिवगण, देवडांगर की वेशभूषा, काली मैय्या, राम दल यात्रा, छोलिया नृत्य से छात्रों-छात्राओं ने नगर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व सुबह बालेश्वर मंदिर में पंडित गिरीश कलौनी, पंडित दीपक कुलेठा ने पूजन कराया।


नंदा सुनंदा महोत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों ने भव्य झांकियां निकालीं। इसमें मल्लिकार्जुन स्कूल ने प्रथम स्थान, एबीसी अल्मामेटर स्कूल ने दूसरा स्थान और सनसाइन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महोत्सव समिति ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, बहादुर सिंह फर्त्याल, एडवोकेट शंकर दत्त, ममता वर्मा, देवीलाल वर्मा, पांडे, सुनील पुनेठा, विकास साह, रोहित बिष्ट, सुंदर बोहरा, अमित वर्मा, रोहित तड़ागी, हरीश तड़ागी, नारायण सिंह, मुक्तेश वर्मा, कमल पटवा, नरेश जोशी, निकी साह, हेमंत वर्मा, राकेश बोहरा, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

