खेलजनपद चम्पावत

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर चम्पावत जनपद में होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

Ad
ख़बर शेयर करें -

मेजर ध्यानचंद ‘हॉकी के जादूगर‘ के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन पर जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो तथा बैडमिंटन में से किसी एक खेल विधा में प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सह अध्यक्ष, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी सदस्य सचिव, जिला क्रीड़ा अधिकारी सदस्य, खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य समन्वयक व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी सदस्य संयोजक होंगे। जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए खेल दिवस के अवसर पर किसी एक विधा में प्रतियोगिताएं संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया हैं। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बी एस रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विकासखंड चम्पावत में 29 अगस्त को गौरल चौड़ मैदान में वॉलीबॉल, विकासखंड लोहाघाट में 28 और 29 अगस्त को बैडमिंटन हॉल रामलीला मैदान लोहाघाट में बैडमिंटन, विकासखंड पाटी में 29 अगस्त को अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाटी में एथलेटिक्स (1500 मीटर दौड़ बालिका व 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग) व विकास खंड बाराकोट में 29 अगस्त को पोखरी खाल खेल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजयी टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Ad
Ad