सीएम कैंप कार्यालयों में स्थापित हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग सैट

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में स्थापित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर एवं चम्पावत में आने वाले जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों एवं आगंतुकों के मुख्यमंत्री से ई संवाद करने के लिए कैम्प कार्यालय टनकपुर एवं चम्पावत में वीडियो कांफ्रेंसिंग सैट स्थापित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया है कि वीसी के माध्यम से कैम्प कार्यालय में आने वाले समस्त आगंतुकों, वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों का समय-समय पर मुख्यमंत्री से संवाद कराया जाएगा। जिससे समस्याओं के समाधान को लेकर जनता को देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नोडल अधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री से ई संवाद के लिए समय एवं तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी।

