डीजल चोरी करते हुए वीडियो हुआ वायरल, रोडवेज का चालक बर्खास्त, परिचालक और दूसरा चालक निलंबित
टनकपुर। सोशल मीडिया में रोडवेज बस से तेल चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेज प्रशासन ने आरोपी चालक को बर्खास्त कर दिया है जबकि परिचालक एवं एक अन्य चालक को निलंबित कर दिया गया है। मामला टनकपुर डिपो की लुधियाना पहुंची बस का है। जिससे लुधियाना बस अड्डे के पास से तेल चोरी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। टनकपुर डिपो की लुधियाना पहुंची बस (यूके04पीए/1135) से तेल चोरी करते हुए का किसी ने वीडियो बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस पर रोडवेज के जीएम ने टनकपुर डिपो के एआरएम को संबंधित बस चालक .परिचालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एआरएम केएस राणा ने बताया कि बस के चालक परिचालक से पूछताछ की गई। जिसमें दोष सिद्ध होने पर चालक भगवान सिंह राणा को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि इस बस के परिचालक रिंकू कांडपाल एवं दूसरे चालक कुलदीप सिंह को निलंबित किया गया है।