टनकपुर # 12 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने दिया धरना
टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील ग्राम प्रधान संगठन ने 12 सूत्री मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में धरना दिया। बाद में एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें कॉमन सर्विस सेन्टर (सी PHO) की 2500 रुपये प्रतिमाह प्रत्येक ग्राम पंचायत से दिए जाने का आदेश को शीघ्र वापस लिए जाने, 15वें वित्त में हो रही भारी कटौती पर शीघ्र रोक लगाए जाने, पूर्व की भांति 15वें बिल में कंटीजैंसी की राशि 10% रखे जाने, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू किए जाने, ग्राम प्रधानों का मानदेय 10 हजार और पांच हजार मासिक पेंशन किए जाने, मनरेगा के कार्य दिवस 200 दिन प्रतिवर्ष किए जाने, ग्राम पंचायतों में जेई एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति किए जाने, ग्राम विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग का पूर्व की भांति एकीकरण किए जाने, पंचायतों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत निधि दिए जाने, ग्राम पंचायत को आपदा मद से प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये दिए जाने, ग्राम पंचायत में किसी भी विभाग द्वारा किए जाने वाले विकास कार्य में एवं अन्य कार्य में ग्राम पंचायत की खुली बैठक का प्रस्ताव एवं अनुमति को अनिवार्य किए जाने व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध कराए जाने व फरवरी 2014 के बाद बंद हुई ऑनलाइन प्रक्रिया को दुबारा शुरू किए जाने की मांग उठाई गई है। धरना देने वालों में ग्राम प्रधान ज्ञान खेड़ा रवि कुमार, ग्राम प्रधान सैलानीगोठ रमीला आर्य, दीपा बोरा, गंगा गोस्वामी, आयशा खातून, दीपक प्रसाद, महेश मुरारी, राधिका चंद्र, मोहनी चंद आदि शामिल रहीं।