चम्पावत : रजत जयंती उत्सव में समान नागरिक संहिता के तहत शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों का हुआ सम्मान
71 वर्षीय सरस्वती देवी से 21 वर्षीय निशा महर तक ने UCC में शत-प्रतिशत पंजीकरण करा कर प्रस्तुत किया नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण
चम्पावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को आज जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा इस उपलब्धि के लिए सभी नोडल अधिकारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता जनभागीदारी, जन जागरूकता और ग्राम स्तर पर प्रशासनिक समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में विशेष शिविरों के माध्यम से पात्र नागरिकों का पंजीकरण कराया गया। ग्राम प्रधानों ने अपने ग्रामवासियों को प्रोत्साहित कर सत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की।
सम्मानित ग्राम प्रधानों में जहां एक ओर 71 वर्षीय सरस्वती देवी (ग्राम खोलासुनार, विकासखंड बराकोट) जैसी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर 21 वर्षीय निशा महर ( ग्राम कफल्टा मल्ला, विकासखंड चम्पावत) जैसी युवा महिला प्रधानों ने अपने नेतृत्व से मिसाल कायम की। इसी प्रकार ग्राम बकोड़ा के प्रधान रविन्द्र रावत सहित अन्य प्रधानों ने भी उल्लेखनीय कार्य करते हुए जनसहभागिता की प्रेरक मिसाल प्रस्तुत की।

जनपद के चारों विकासखंडों की कुल 82 ग्राम पंचायतों ने शत-प्रतिशत पंजीकरण कराकर जिले का गौरव बढ़ाया। विकासखंड पाटी की भिंगराड़ा, कोटना, सांगो, कनवाड़ सहित कुल 14 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। विकासखंड लोहाघाट की किमतोली, भुमलाई, रौंसाल, कोलीढेक सहित 14 ग्राम पंचायतें, विकासखंड चम्पावत की नौलापानी, जौल, बस्टिया, छीनीगोठ सहित 43 ग्राम पंचायतें व विकासखंड बराकोट की खकोड़ा, मल्ला बापरू, बन्तोली सहित 11 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस अवसर पर हम सभी रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर, 2025 से राज्य स्थापना दिवस के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज नवगठित ग्राम पंचायतों के वे सभी प्रधानगण, जिन्होंने समान नागरिक संहिता के तहत पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण किया है, उन्हें जनपद मुख्यालय पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके समर्पण और समयबद्ध कार्य निष्पादन की सराहना के रूप में प्रदान किया गया है। उनके योगदान ने न केवल जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, बल्कि अन्य ग्रामों के लिए भी प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। इस दौरान सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम कृष्णा नाथ गोस्वामी, एसडीएम अनुराग आर्य, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

