चम्पावत के जिले में यहां ब्लास्ट में ग्रामीण का हाथ उड़ा
नदी के किनारे पड़ी काली पॉलिथीन के भीतर हाथ डालने से एकाएक हुआ विस्फोट
चम्पावत। चम्पावत जिले के विकास खंड पाटी के एक ग्रामीण के हाथ में अचानक विस्फोटक फट गया। जिससे उसका हाथ उड़ गया। बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में इलाज करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बिगराकोट गांव के दीप जोशी (45) शनिवार 30 अगस्त को नदी किनारे गए गए थे। वहां उनकी नजर एक काली पन्नी पर पड़ी। जिज्ञासा के चलते उन्होंने पॉलिथीन के भीतर हाथ डाला, तो एकाएक विस्फोट हो गया। इससे उसका दाया हाथ कलाई से आगे उड़ गया। गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। डॉ. ज्योति और फार्मासिस्ट प्रकाश खड़ायत ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दीप जोशी को चम्पावत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक की हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ब्लास्ट कैसे हुआ, अभी यह पता नहीं चल सका है।

जनपद चम्पावत।
🚨 श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर – चम्पावत में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु किया गया निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक चम्पावत को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
📌 पुलिस कप्तान द्वारा मैदान में उतरकर स्वयं सम्भाली कमान, स्वाला डेंजर जोन में जाकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था व पुलिस बल को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यातायात किया गया सुचारु करने हेतु किया गया आदेशित
✅ पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को वर्षा ऋतु व सम्भावित आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहने के दिये आदेश, आपदा से सम्बन्धित सूचना/मार्ग बाधित होने की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए आवश्यक आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुचने के दिये निर्देश
✅ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सड़क मार्ग बाधित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सम्बन्धित विभागों से सामनजस्य बनाते हुए आम जनमानस व यात्रीगणों की जानमाल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को समय समय पर सूचित करेंगें।
🔊 जनता से अपील
🛑अनावश्यक यात्रा से बचें।
🛑अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
🛑वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।
आपातकालीन संपर्क नंबर –
📌पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 30/08/2025

