जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

छमनियां में जिला जेल के विरोध में ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। सुंई गांव के छमनियां में जिला जेल बनाए जाने की कवायद का कड़ा विरोध हो रहा है। अब सुंई के ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर जिला जेल को बनाए जाने का विरोध किया है। चेतावनी दी है कि जबरन जेल बनाने के प्रयास किए गए तो शासन-प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को सुंई के ग्रामीणों ने जिला जेल के विरोध में शासन प्रशासन के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन छमनियां में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए तो कोई प्रयास नहीं कर रहा है, लेकिन जिला जेल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। कहा कि किसी भी हालत में छमनियां में जिला जेल नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने यहां के राजकीय पॉलीटेक्निक को इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा देने, कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि महाविद्यालय का दर्जा देने, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैराग्लाइडिंग आदि का प्रशिक्षण देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जिला जेल जिला मुख्यालय चंपावत में ही बननी चाहिए। इस मौके पर केशव दत्त चौबे, नेत्र बल्लभ चौबे, नारायण दत्त, गणेश चौबे, राजेश चौबे, नवीन चौबे, मथुरा दत्त, प्रकाश डुंगरिया, देवकी नंदन, मदन मोहन, प्रयाग दत्त, केदार दत्त, घनश्याम चौबे, कीर्ति बल्लभ आदि मौजूद रहे।

गोल्फ ग्राउंड के लिए आवंटित भूमि पर बनाई जाए जिला जेल
चम्पावत। जिला विकास एवं संघर्ष समिति ने पूर्व में गौड़ी रोड पर गोल्फ ग्राउंड के लिए आवंटित की गई भूमि पर जिला जेल का निर्माण कराने की मांग उठाई है। समिति ने जिला विकास प्राधिकरण को खत्म किए जाने की मांग भी की है। संघर्ष समिति संयोजक हरेंद्र सिंह बोहरा की अध्यक्षता और बसंत सिंह तड़ागी के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गोल्फ ग्राउंड के लिए आवंटित भूमि का लोक निर्माण विभाग अब तक कोई उपयोग नहीं कर पाया है। वर्तमान में जिला प्रशासन की ओर से जिला जेल के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। ऐसे में गोल्फ ग्राउंड की भूमि को जिला जेल के लिए आवंटित किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने चम्पावत में स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि तलाश किए जाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि होने की बात कही। इस मौके पर विनोद प्रकाश वर्मा, नारायण सिंह तड़ागी, प्रहलाद सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र बिष्ट, मोहन सिंह चौधरी, किशन गिरि, रमेश सिंह मनराल, हरीश सिंह चौधरी, एचआर टम्टा आदि मौजूद रहे।

Ad