चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पानी के लिए अमौली के ग्रामीणों का खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। विकास खंड के अमौली गांव में बीती आठ मार्च से लोग पानी के लिए परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों ने रविवार को नल के पास खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं होने पर जल संस्थान कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

समाजसेवी पूरन भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आठ मार्च से नलों में पानी की एक बूंद भी नहीं आई है। ग्रामीण लगभग 700 मीट दूर नौलों से पानी ला रहे हैं। उसमें भी लाइन लगानी पड़ रही है। ग्रामीण अपना काम काज छोड़ कर नौलों में सुबह से ही पानी भरने के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय निशा देवी ने कहा कि पर्व पर भी उन्हें पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सूरज भट्ट, बबलू भट्ट, उर्मिला देवी, कविता देवी, दीपा भट्ट, केशवी, पुष्पा देवी, मोहन भट्ट, हेमा भट्ट, प्रमोद, शेखर भट्ट आदि शामिल रहे। हैं।