चंपावतनवीनतम

खेतीखान के ग्रामीणों ने एसडीएम से की सड़क निर्माण के दौरान पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट विधानसभा के खेतीखान क्षेत्र के तल्ला मानर गांव के ग्रामीणों ने लोहाघाट में एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट से गांव के लिए बन रही निर्माण के दौरान पुलिस बल की तैनाती किए जाने की मांग की है। सोमवार को जनकांडे के जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे और एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराते हुए पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि सड़क निर्माण के दौरान गांव के कुछ लोगों के तरफ से विवाद किया जा रहा है तथा सड़क निर्माण के कार्य को रोक दिया गया है। जिस कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा गांव में सड़क न होने के कारण ग्रामीण बरसों से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब निर्माण कार्य शुरू करवाया गया तो कुछ ग्रामीणों ने जबरन मशीनों के आगे लेटकर निर्माण कार्य रोक दिया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट से सड़क निर्माण स्थल पर पुलिस बल् की तैनाती की मांग की है, ताकि सड़क निर्माण कार्य किया जा सके तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा पूर्व में निर्माण स्थल का मौका मुआयना कर लिया गया है। गांव के कुछ लोगों के द्वारा सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाई जा रही है। जिसके लिए उचित कार्यवाही को लेकर एसओ लोहाघाट को निर्देशित कर दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र बोहरा, दीपा देवी, हेमा देवी, कमला देवी, राधिका देवी, भवान सिंह, भोपाल सिंह, रविंद्र सिंह, माधवी देवी, लक्ष्मी देवी, दिगराज सिंह आदि शामिल रहे।