टनकपुरनवीनतम

टनकपुर # ग्रामीणों ने किया स्लॉटर हाउस बनाए जाने का विरोध, बैरंग लौटी देहरादून से आई टीम

ख़बर शेयर करें -
गांव में स्लॉटर हाउस बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करते नायकगोठ के ग्रामीण।

टनकपुर। नगर से सटे ग्राम नायकगोठ में स्लॉटर हाउस बनाए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने निरीक्षण को देहरादून से आई टीम के समक्ष भी कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने गांव में स्लॉटर हाउस बनाए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कड़े विरोध के चलते देहरादून से आई टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
मालूम हो कि नायकगोठ गांव में स्लॉटर हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसके निर्माण में 2.88 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। कार्यदारी संस्था ने इस्टीमेट को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। गुरुवार को देहरादून से आई टीम जब नायकगोठ में सॉयल टेस्टिंग के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर नगर पालिका के ईओ राहुल कुमार, वरिष्ठ लिपिक बसन्त राज चंद, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें वापस लौटना पड़ा। स्लॉटर हाउस के लिए नायकगोठ में 0.8 हेक्टयर (40 नाली) जमीन का चयन किया गया है। स्लॉटर हाउस निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ने 2.88 करोड़ का इस्टीमेट तैयार किया है। बाद में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर स्लॉटर हाउस निर्माण पर रोक लगाए जाने की भी मांग की। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास धामी विशाल सिंह, दीपक सिंह बिठ्ठल, कुलदीप सिंह, दीपक सिंह, शिबू आदि शामिल रहे।

Ad