बैंक खुलवाने के आश्वासन पर माने तल्लापाल के ग्रामीण, मौके पर पहुंचे भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष
चम्पावत। बैंकिंग सुविधा से दूर तल्लापाल क्षेत्र के लोगों का बेमियादी धरना शुरू होने से पूर्व ही भाजपा हरकत में आई। बुधवार को धरना शुरू करने के प्रस्तावित समय से एक घंटे पहले भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने धरना स्थल सूखीढांग सेनानी द्वार के पास पहुंच बैंक खुलवाने का आश्वासन दिया। कहा कि क्षेत्र की बड़ी आबादी और पेंशनर्स की संख्या को देखते हुए यहां बैंक की शाखा का खोला जाना औचित्यपूर्ण है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की शाखा को स्थापित करवाने के लिए बैंक के चेयरमैन मनोज सामंत से वार्ता कर प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। साथ ही चम्पावत जिले के इस माह के प्रस्तावित दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रतिनिधिमंडल को मिलाने का भरोसा दिलाया। तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति के संयोजक पंडित शंकर दत्त जोशी, सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने ग्रामीण प्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद बोहरा, बीडीसी सदस्य दीपा जोशी, बचन सिंह अधिकारी, नवीन भट्ट, जीवन बोहरा, इंद्र सिंह राना, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे। इधर तल्लापाल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बैंक तक पहुंचने के लिए 25 से 51 किमी दूर तक की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए बुधवार से बेमियादी धरना देने की घोषणा की गई थी।