उत्तराखण्डनवीनतम

आरएसएस के प्रांत प्रचारक यादव को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट, साइबर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड आरएसएस के प्रांत प्रचारक के खिलाफ सोशल मीडिया में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भ्रामक प्रचा-.प्रसार वाली एक सूची वायरल हो रही है। इस मामले में शनिवार को आरएसएस के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। डीजीपी आदेश कुमार ने तत्काल इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में आरएसएस कार्यवाह दिनेश सेमवाल की लिखित तहरीर पर ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में धारा 501/505 आईपीसी व 66 सी आईटी एक्ट में मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव के नाम एक लिस्ट वायरल हो रही है। जिसके बार में कहा जा रहा है कि युद्धवीर यादव ने साल 2017 से 2022 के बीच अपने पद का दुरुपयोग कर अपने नाते रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलवाई थी, जो पूरी तरह से निराधार है। आरएसएस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव को सोचे समझे षड्यंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा है। इसीलिए आरएसएस के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार मुलाकात की और इस मामले में कार्रवाई करने का निवेदन किया। डीजीपी के आदेश पर देहरादून साइबर पुलिस थाने ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक को नोटिस भेजकर फेक आईडी की होगी पहचान
इस मामले में साइबर डिप्टी एसपी अंकुश शर्मा ने बताया है कि यह सारा कारनामा एक फेक आईडी द्वारा किया गया है। ऐसे में अब एफआइआर दर्ज कर साइबर पुलिस फेसबुक को नोटिस भेजकर फेक आईडी के जरिये झूठा प्रचार प्रसार करने वाले का नाम उजागर करवाएगी। इसके बाद फेक आईडी की पहचान कर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ad