टनकपुर : समूहगान प्रतियोगिता में विजन पब्लिक स्कूल रहा अव्वल
भारत विकास परिषद ने किया आयोजन, ब्लू माउंटेन द्वितीय व पैरामाउंट पब्लिक स्कूल रहा तृतीय स्थान पर

टनकपुर/चम्पावत। भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिलन वाटिका में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में टनकपुर और बनबसा के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें हिंदी तथा संस्कृत के गीतों का गायन हुआ। सभी गीत भारतीय संस्कृति तथा देशभक्त की भावना से ओत-प्रोत थे। प्रतियोगिता जिला प्रांत एवं राज्य स्तर पर होगी।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजन पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान ब्लू माउंटेन स्कूल तथा तृतीय स्थान पैरामाउंट पब्लिक स्कूल को मिला। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सान्त्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट दिए। बताया गया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम प्रांत स्तर पर प्रतिभाग करेगी। मुख्य अतिथि सीओ वंदना वर्मा ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बच्चों के गीतों की एवं भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक खटीमा के विशाल गोयल रहे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संयोजक अंकुर टंडन ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। लीला तिवारी, निकिता राय व रविंद्र पांडे ने जज की भूमिका अदा की। संचालन नवल किशोर तिवारी एवं डॉ. मनुश्रवा आर्य ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भुवन चंद जोशी, सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष अतुल शारदा, महिला सहभागिता सीमा अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संरक्षक राजीव आर्य, रोहताश अग्रवाल, रवि प्रजापति, गिरीश शर्मा, विनय अग्रवाल, नवीन कोहली, दीपक शारदा, छवि गुप्ता, बीना अग्रवाल, विम्मी आर्य, शिखा शारदा, अनीता शारदा, रेनू अग्रवाल, रीना कोहली, रेखा जोशी, राधेश्याम गड़कोटी, शशांक गोयल, अजय देउपा आदि उपस्थित रहे।

