खेलचंपावतनवीनतम

लोहाघाट : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता, लोहाघाट की टीम बनी विजेता

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजनगर चौड़ी, लोहाघाट में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना तथा नशे से दूर रखते हुए स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह कठायत के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों और विकासखंडों से कुल 9 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 8 रोमांचक मुकाबले खेले गए। शानदार प्रदर्शन करते हुए लोहाघाट की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बाराकोट की टीम उपविजेता रही। समापन अवसर पर संगीता गुप्ता (प्राचार्या, डिग्री कॉलेज, लोहाघाट), आशीष राय, अमित राय एवं रुचिर उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।