टनकपुरनवीनतम

टनकपुर तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी, बढ़ चढ़कर युवा एवं लोग कर रहे प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत जनपद के तराई क्षेत्र में स्थित मां पूर्णागिरि तहसील पर एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम मशीन युवा एवं वरिष्ठ वृद्ध मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें मां पूर्णागिरि तहसील पर लोग बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लोगों को ईवीएम मशीन से वोट की जानकारी दी जा रही है। जिसमें वोटर जिस बटन को दबाता है, वह वोटर की उसी क्रम संख्या एवं वोट का सिंबल और नाम स्क्रीन पर अंकित होकर वीवीपेड स्किन पर दिखाई देता है। जिससे वोटर संतुष्ट हो जाता है कि उसने जिस सिंबल का बटन दबाया वह वोट उसी पर गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वोटर की संतुष्टि हो कि जो वोट उसके द्वारा ईवीएम मशीन के माध्यम से डाला गया था वह इस प्रत्याशी के पक्ष पर पड़ा है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि इस अभियान में डेढ़ माह के अंदर सैकड़ों मतदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्हें ईवीएम मशीन में मतदान किए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। वहीं एएलएमटी गिरीश जोशी ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर को ईवीएम की पूरी जानकारी दी जा रही है कि आप जिसे वोट दे रहे हैं, उसी को आपका वोट पड़ रहा है।