खटीमा से पिथौरागढ़ की महिला के फोन में भेज रहा था अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़। एक महिला के फोन में अश्लील वीडियो भेजने के मामले में पुलिस ने खटीमा के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भेजी है, जिससे उनको मानसिक परेशानी हो रही है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 67 IT ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी। सीओ ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी पतारसी करते पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी निकट गुरूद्वारा ग्राम बानूसी थाना खटीमा जिला उद्यमसिंहनगर को साइबर सैल की मदद से 26 अप्रैल को खटीमा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई बसन्त पन्त, कांस्टेबल सुरेश सिंह, साइबर सैल टीम के प्रभारी मनोज पाण्डेय, हे0का0 हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल विपिन ओली, कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल रहे।
