सूखीढांग क्षेत्र में दो दिन से पेयजल किल्लत, टैंकर से बांटा पानी
टनकपुर/चम्पावत। जल संस्थान की सूखीढांग बृजनगर पंपिंग योजना का पंप खराब होने से दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है। इसके चलते लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान की ओर से टैंकरों से पानी बांटा गया। क्षेत्र के लोगों ने पेयजल पंप और पेयजल लाइन ठीक कराने की मांग की है।
तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सूखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने बताया कि बृजनगर सूखीढांग में पर्यटन सीजन में पेयजल योजना में खामी, बिजली आपूर्ति बाधित, लो वोल्टेज के चलते पेयजल संकट है। इससे रीठा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को भी पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। शनिवार को जल संस्थान कर्मी शंकर जोशी और कमल जोशी ने बृजनगर बाजार, सूखीढांग, तिमला, जौल, बनकटिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर से पानी बंटवाया। इससे लोगों को कुछ राहत मिली। इस दौरान कमल किशोर, महेश, शंकर जोशी, घनश्याम भट्ट, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, योगेश, राजेंद्र सिंह राना, नाथ सिंह, मोहन चंद्र, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। समिति के संयोजक जोशी ने शीघ्र पेयजल पंप, पेयजल लाइन ठीक करने, बृजनगर बाजार में पचास हजार लीटर क्षमता का टैंक निर्माण, हैंड पंप की मरम्मत कर सोलर पंप स्थापित करने और नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि शीघ्र एक शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री से मिलकर मांग उठाएगा।
