चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : छीनीगोठ के धनियाबाड़ में नौ घरों में घुसा पानी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र में भारी बारिश से हुड्डी नदी उफान पर आ गई। छीनीगोठ के ग्राम प्रधान इंद्रदेव विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। बारिश का पानी तोक धनियाबाड़ा निवासी फकीर राम, कमल राम, राजू राम, राजू, कल्याण राम, हरीश राम, गोपाल सिंह अधिकारी, जानकी देवी और कैलाश नरियाल के घरों में घुसने से अफरातफरी मच गई।

घरों में रखे सामान को नुकसान हुआ। सूचना पर एसडीआरएफ और पटवारी राजेश पंगरिया मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे बाद पानी कम होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। प्रधान ने बताया कि गांव में 20-25 और परिवार भी खतरे की जद में हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत केंद्र में भेजने की तैयारी की जा रही है। वहां राजू मुरारी, राजन जोशी, बलवंत सिंह बिष्ट, जगत सिंह बोरा, कमल पांडेय आदि थे।