मौसम: चम्पावत जनपद में 16 सितंबर को भी स्कूलों में रहेगा अवकाश, अधिकारी/कर्मचारी पूर्वानुमति के नहीं छोड़ेंगे जिला
चम्पावत। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर शुक्रवार को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। वहीं उन्होंने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर से 19 सितम्बर तक जनपद चम्पावत में कहीं.कही भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है। डीएम ने बताया कि 17 सितंबर, 18 सितंबर एवं 19 सितंबर को राजकीय अवकाश एवं स्थानीय अवकाश है। इन अवकाशों के दौरान आपदा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक जनपद चम्पावत में तैनात कोई भी अधिकारी/कर्मचारी पूर्वानुमति के जनपद नहीं छोड़ेंगे और 24 गुणा 7 अपने मोबाइल ऑन रखेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश के अनुपालन न किए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।