नवीनतमनैनीतालहादसा

नैनीताल : कैंची धाम क्षेत्र में बारात की गाड़ी गिरी, अल्मोड़ा के तीन शिक्षकों की हुई मौत, एक घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कैंची धाम क्षेत्र में अल्मोड़ा जिले से हल्द्वानी की ओर जा रही बारात की एक गाड़ी शनिवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया है कि यह हादसा रातिघाट के पास उस हुआ है। शादी में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई की ओर लुढ़ककर शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें सवार चार में से तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे ने दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 7 बजे कार रतिघाट के मोड़ पर संतुलन खो बैठी और सीधे शिप्रा नदी की गहरी खाई में जा समाई। गिरने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर भागे और पुलिस व SDRF को सूचना दी। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी की अगुवाई में SDRF टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रात का अंधेरा, ऊबड़-खाबड़ ढलान और खाई की गहराई रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बन रही थी, फिर भी टीम ने बिना समय गंवाए अभियान शुरू किया। SDRF कर्मियों ने गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई और एकमात्र जीवित घायल मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा, को सुरक्षित बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।

Ad

कार में सवार तीन शिक्षकों की मौत की पुष्टि अस्पताल ने कर दी। मृतकों की पहचान संजय बिष्ट, निवासी अल्मोड़ा, सुरेंद्र भंडारी, निवासी अल्मोड़ा, पुष्कर भैसोड़ा, निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। बताया गया है कि तीनों ही शिक्षक थे। रेस्क्यू टीम ने तीनों के शव खाई से निकालकर खैरना पुलिस के सुपुर्द कर दिए। चारों लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। दिन भर की खुशियों से भरे सफर ने अचानक मातम का रूप ले लिया। तीनों मृतकों के परिजनों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दे दी है और घरों में कोहराम मचा हुआ है।

इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया था। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों लोगों को बाहर निकालकर गरमपानी सीएचसी पहुंचाया। एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में हल्द्वानी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।