सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जो भी उपाय करने हैं, वह सब किए जाएं : डीएम नवनीत पांडे
चम्पावत। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए विभिन्न स्थानों में रोड सेफ्टी के कार्यों को कराए जाने के अनेक प्रस्तावों की मंजूरी दी गई। तय हुआ कि पुलिस, परिवहन व राजस्व विभाग संयुक्त निरीक्षण कर नव निर्मित सड़कों को यातायात के लिए स्वीकृति प्रदान कराए जाने को प्रत्येक मांह कम से कम 2 सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुति करेगी।
बैठक में तय हुआ कि सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के लिए मुख्य सड़क मार्गों समेत ग्रामीण सड़क मार्गों में भी रोड सेफ्टी के कार्य किए जाएंगे। इसके लिए सभी सड़क निर्माण एजेंसियां 15 दिन के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध कराते हुए उसके अनुरूप कार्य करेंगी। किरोड़ा नाले में वाहन दुर्घटना की रोकथाम को सड़क किनारे सुरक्षा के लिए लोनिवि द्वारा एक माहके भीतर सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में लोहाघाट पाटन पुल से मरोड़ाखान तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव फिर से भेज कर कार्यवाही की जाएगी। वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एसडीएम के नेतृत्व में नियमित विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।
शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में पिछली कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली गई। जिसमें विभागों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विभागों द्वारा कार्यों में बेहतर सुधार पर सराहना करते हुए इसी प्रकार कार्य करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना हम सभी की प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके लिए जो भी उपाय करने हैं, वह सब किए जाएं। सभी संबंधित विभाग लगातार प्रवर्तन की कार्यवाही कर दुर्घटनाओं में कमी लाएं। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम नागरिक को यातायात नियमों की जानकारी मिले इस हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार आयोजित किए जाएं। साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। तीव्र गति, शराब के नशे में वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग पर और हेलमेट का प्रयोग नहीं करने पर, ऐसे चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण स्थानों सहित सभी थाना चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश पुलिस एवं परिवहन विभाग को दिए। साथ ही तकनीकी माध्यम भी ई-चालान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहन में यात्री ढोने पर, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर लगातार चालान किये गए है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वन्दना वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, निरीक्षण रिजर्व पुलिस लाईन महेश चंद्रा, यातायात निरीक्षक ज्योति प्रकाश, सहायक अभियंता लोनिवि अनुपम राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।