… जब सीएम धामी ने मरीजों के लिए बना हुआ खाना खाया, जानें क्या है पूरा मामला

प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आम लोगों से जुड़ी सेवाओं को परखने के लिए लगातार धरातल पर उतर रहे हैं। ऐसा ही मामला आज भी सामने आया। आज सीएम धामी सचिवालय से सीधे दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। अचानक सीएम को देख मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम ने दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से बात की और मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।


मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता स्वयं भोजन कर चेक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम व्यक्ति से जुड़ी हैं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार मेडिकल कॉलेज को सभी प्रकार के संसाधन देने के लिए सदैव तत्पर है। लिहाजा आम जनता को भी बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि सीएम धामी बेहद संवेदनशील होकर लगातार आमजन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयत्नरत्न हैं। चाहे आपदा के समय तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के जख्मों में मरहम लगाना हो या फिर स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करनी हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर आमजन से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

