उत्तराखण्डनवीनतम

प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से पीछे नहीं हटूंगा : सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार इस पर भी जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। बेटियों से अन्याय करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि मैं राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से पीछे नहीं हटूंगा। जहां मातृशक्ति की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं। हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय हॉल में ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया और विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को परेड ग्राउंड में उत्तराखंड महिला आयोग की ओर से आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान खेलों में महिलाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अवसरों का कोई अभाव नहीं है। बेटों के जैसे बेटियों को भी सरकार मौके दे रही है। आज पूरे देश में उत्तराखंड की बेटियों ने नाम रोशन किया है। हर मंच पर प्रदेश की बेटियों की भागीदारी है। बालिकाओं को सशक्त बनाने के जो हमारे प्रयास चल रहे, उनको मजबूत करने का आज महत्वपूर्ण अवसर है। हमारी बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार ने नई खेल नीति से प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए प्रयास किए हैं। मौके पर विधायक सविता आर्य, विधायक खजानदास, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल आदि मौजूद रहीं।