पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त, चम्पावत में मीडिया कर्मियों ने की बैठक, जल्द ही प्रेस क्लब गठन का लिया निर्णय
चम्पावत। चम्पावत में मीडिया कर्मियों ने बैठक कर जल्द से जल्द प्रेस क्लब गठन का निर्णय लिया। बैठक के दौरान आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई। तय हुआ कि एकजुट होकर इस प्रकार के अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। शुक्रवार को चम्पावत में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी की अध्यक्षता और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय की संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय पत्रकारिता के हिसाब से बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। सच को खोजकर खबर बनाने वाले पत्रकारों पर तमाम तरह के दबाव डालने की साजिशें रची जा रही हैं, ताकि सच का गला घोटा जा सके। वक्ताओं ने कहा कि धनबल और पहुंच रखने वाले कई लोग सच की खोज में जुटे पत्रकारों पर उलजुलूल आरोप भी लगाने पर संकोच नहीं कर रहे हैं। तय हुआ कि इस प्रकार के हालातों से निपटने के लिए मीडिया कर्मी एकजुट होकर सप्ताह के भीतर चम्पावत प्रेस क्लब का गठन करेंगे। प्रेस क्लब का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। साथ ही लोहाघाट और टनकपुर में भी प्रेस क्लब गठन पर जोर दिया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नवीन सिंह देऊपा, विनय शर्मा, सतीश जोशी, गिरीश बिष्ट, योगेश जोशी आदि शामिल रहे।