क्राइम

उत्तराखंड # महिला पर लगा पति की बेरहमी से हत्या करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। भाटकोट स्थित एक निजी अस्पताल में मृत मिले युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। मां ने बहू पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। विरोध में मंगलवार को थाने का घेराव किया। शव सड़क पर रखकर चक्का जाम भी किया। बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर परिजनों ने शव उठाया। सोमवार को नगर के हिलिंग टच अस्पताल में कैंटीन चलाने वाले युवक सुमित सिंह का शव अस्पताल परिसर के कक्ष में पड़ा मिला। शव पर खरोंच के निशान और नाखून उखड़े हुए थे। इस मामले में मृतक की मां मनोरमा देवी अस्पताल पहुंची। उन्होंने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए बहू मनीषा सिंह के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी। मंगलवार को मुकदमा दर्ज नहीं होने पर काफी हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल प्रभात कुमार ने बताया कि मनोरमा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक युवक की मां ने बहू पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया।
मामले में सुमित की मां मनोरमा की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू मनीषा (25) विवाह के बाद से ही उनके सुमित को परेशान करती थी। उसने घटना के एक दिन पूर्व महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गांव न जाकर सुमित के कमरे में रहने की जिद की थी। आरोप लगाया कि रात के समय पति की हत्या करने के बाद वह अस्पताल का गेट फांदकर चली गई। इसके बाद सुबह छह बजे अपने ताऊ के घर जाकर मारपीट करने की बात बताई, जबकि सुमित के शरीर पर घाव थे और वह संदिग्ध हालात में मृत पड़ा था। मामले में पुलिस ने मनीषा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा मामला दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजनों ने सड़क से शव उठाया। हादसे के बाद सोमवार को मृतका की पत्नी मनीषा अपने मायके से आए लोगों के साथ बागेश्वर चली गई थी। इधर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतका की पत्नी को हिरासत में लेने के लिए एक टीम बागेश्वर भेज दी है। सीओ ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर सुमित की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

Ad