उत्तरकाशीउत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड : कार के खाई में गिरने से महिला की मौत, एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी/उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले के धरासू के मरगांव के पास कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं।

पुलिस के मुताबिक आज 06 जून को थाना धरासू द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि चमियारी रोड पर मरगांव के पास एक छोटा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
कार संख्या यूके09बी/6960 मारुति सुजुकी गमरी पीपलखंडा से बादूं पुजारगांव डुण्डा जा रही थी जो कि मरगांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन में चालक सहित कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें एक पुरुष (चालक), दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। एक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड लाया गया।

मृतक व घायलों की जानकारी…

→ वन्दना देवी पत्नी श्री मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों की सूची…

→ मनीष पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम पुजारगांव पट्टी भण्डारस्यू तह0 डुण्डां जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष (चालक)
→ कविता देवी पत्नी गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-29 वर्ष
→ नन्दनी पुत्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष
→ दिव्यम पुत्र मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-06 वर्ष
→ देवान्श पुत्र गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-04 वर्ष
→ दीपक पुत्र गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष

Ad