टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के हनुमानचट्टी के पास चक्कर आकर गिरी महिला, मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के हनुमानचट्टी के पास चक्कर आकर गिरी एक महिला की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी महिला अपने परिजनों के संग मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रही थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम गांव गंजुरवाला जिला कासगंज, यूपी निवासी 38 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी डालचंद अपने परिजनों संग मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रही थी। मृतका महिला की जेठानी सुनीली देवी ने बताया है कि उनकी देवरानी गुड्डी ने हुनमानचट्टी के पास जलजीरा पानी पीया। जिसके बाद से उन्हें लगातार उल्टी होने लगी। बताया कि कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर जमीन में जा गिरी। परिजनों ने महिला को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़.मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला की उपजिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।

Ad