चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : बस से उतर रही महिला आई कार की चपेट में, मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के निकट ​कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला आर्मी कैंटीन जा रही थी। इसी बीच वह बस से उतरते ही हादसे का शिकार हो गई।

Ad

जानकारी के मुताबिक टनकपुर के ग्राम नायकगोठ की रहने वालीं 66 वर्षीय शांति देवी पत्नी चंचल सिंह सोमवार 19 मई की सुबह आर्मी कैंटीन बनबसा में घर परिवार के लिए सामग्री खरीदने जा रही थीं। एनएच पर कमलपथ के नजदीक बस से उतरते वक्त सड़क पार करते समय अचानक एक कार की चपेट में आने से वे बुरी तरह से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। हायर सेंटर ले जाते वक्त शांति देवी ने खटीमा के निकट दम तोड़ दिया। पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad