क्राइमनवीनतम

महिला ने कांग्रेस नेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

पंजाब के तरनतारन में सोमवार (27 फरवरी) को कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल (Major Singh Dhaliwal) की एक महीला ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तरनतारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत चौहान ने बताया है कि महिला धालीवाल की रिश्तेदार थी और उसने कथित तौर पर निजी कारणों की वजह से उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि तरनतारन से सटे पट्टी शहर के सांगवा गांव में धालीवाल का एक मैरिज होम है। महिला ने उसी मैरिज होम के पास उन पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं। जिनमें से धालीवाल को दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया गया है। बता दें कि धालीवाल पिछली कांग्रेस सरकार में पट्टी मार्केट कमेटी के अध्यक्ष थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी पट्टी सतनाम सिंह ने बताया है कि गोली मारने वाली औरत अमनदीप कौर फिलहाल मौके से फरार है और वो मेजर सिंह का रिवाल्वर भी अपने साथ ले गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्दी ही अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक दिन पहले हुआ था पंजाब की जेल में गैंगवार
पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कल यानी रविवार को पंजाब की गोइंदवाल जेल में गैंगवार की घटना सामने आई थी, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धूमूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर आपस में भिड़ गए थे और उनमें से दो गैंगस्टरों की मौत हो गई जबकि तीसरा गैंगस्टर केशव यादव बुरी तरह घायल हुआ था।सिद्धूमूसेवाला हत्याकांड के तीन आरोपी गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान, मनमोहन सिंह मोहना और केशव यादव गोइंदवाल जेल में बंद थे। तीनों में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की हत्या हो गई। जानकारी में सामने आया है कि जेल के अंदर ही थाली और प्लेटों को काटकर धारिदार हथियार बनाए गए थे। इन्हीं हथियारों से इन्होंने एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया। माना जा रहा है कि ये तीनों लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते थे। चर्चा ये भी है कि गोल्डी बराड़ के इशारे पर इस पूरे गैंगवॉर को अंजाम दिया गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।