उत्तराखण्डहादसा

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से महिला सिपाही की मौत, साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -




हल्द्वानी। हैड़ाखान की ओर से बारातियों को लेकर आ रहे टेंपो ट्रेवलर वाहन के ब्रेक अचानक फेल हो गए। अनियंत्रित वाहन ने एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार बरेली में तैनात महिला सिपाही की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दरोगा व दो सिपाहियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दोपहिया वाहनों से टकराने के बाद टेंपो ट्रेवलर भी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि कुछ ही दूरी पर पेड़ होने से वाहन उससे अटक गया। टेंपो ट्रेवलर में सवार 14 लोगों में से छह लोगों को चोटें आई हैं। सभी का एसटीएच में उपचार चल रहा है।

Ad





जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ट्रेंपो ट्रेवलर हैड़ाखान स्थित स्यूड़ा गजार से 14 बारातियों को लेकर गौलापार दौलीखत्ता की ओर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि काठगोदाम थाने से करीब चार किमी ऊपर हैड़ाखान रोड पर उसके ब्रेक फेल हो गए। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसी बीच सामने आई एक स्कूटी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रेंपो ट्रेवलर करीब 20 फिट गहरी खाई में गिर गया। एक पेड़ से टकराकर रुक गया। दोपहिया और बारातियों के वाहन की टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवार आरपीएफ के कांस्टेबल कमलेश और महिला कांस्टेबल रेनू भी खाई में जा गिरे। वहीं बाइक सवार एसआई दिनेश मीणा व महिला कांस्टेबल सविता सड़क किनारे गिरे।





हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। बाइक व स्कूटी सवार सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां आरपीएफ की बरेली के इज्जतनगर में तैनात महिला सिपाही रेनू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। एसआई दिनेश मीणा को आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं ट्रेवलर में सवार घायलों को एसटीएच में भर्ती किया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-जाना।




Ad