जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित करने का किया जाएगा कार्य : डॉ. धीरज पांडेय
दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत पहुंचे मुख्य वन संरक्षक ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया
चम्पावत। जिले के दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत पहुंचे मुख्य वन संरक्षक डॉ. धीरज पांडेय ने जनपद में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आदर्श चम्पावत को लेकर वन विभाग की ओर से किस तरह बेहतर कार्य किया जा सकता है, को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
शनिवार को डीएफओ कार्यालय में वन संरक्षक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जो परिकल्पना चम्पावत जिले को आदर्श चम्पावत बनाने की है, उसके सापेक्ष वन विभाग की ओर से किस तरह उसमें सहयोग किया जा सकता है, उसको लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित किया जा रहा है। उससे स्थनीय लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। कहा कि इससे पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही होमस्टे व नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है।
बताया कि चम्पावत जिले के विभिन्न स्थानों पर वन विभाग की ओर से जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनसे स्थानीय लोगों को किस तरह रोजगार से जोड़ा जाए इसमें कार्य किया जा रहा है। टूरिज्म में के माध्यम से जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित करने के साथ ही उसके आसपास के गांव को उससे जोड़ना प्रार्थमिकता रहेगी। वन विभाग की ओर से नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर डीएफओ आरसी कांडपाल, एसडीओ नेहा चौधरी, रेंजर दिनेश जोशी, चतुर सिंह, प्रकाश मेहरा आदि मौजूद रहे।