टनकपुर के यश अवस्थी ने हाईस्कूल की मैरिस्ट लिस्ट में पाया 17वां स्थान, चम्पावत जिले के टॉपर भी बने
टनकपुर। उत्तराखंड की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टनकपुर के यश अवस्थी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रदेश की मैरिट लिस्ट में 17वां स्थान प्राप्त किया है। यश विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर के छात्र हैं। यश ने प्रदेश की मैरिट लिस्ट में स्थान बनाने के साथ ही चम्पावत जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से कुल 481 (96.20 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए हैं। हिन्दी व विज्ञान में 99, अंग्रेजी में 93, गणित में 94, सामाजिक विज्ञान में 96 और संस्कृत में 92 अंक प्राप्त किए हैं। वार्ड नंबर दो तुषार अस्पताल के समीप रहने वाले यश के पिता दीपक अवस्थी नगर में किराने की दुकान चलाते हैं। जबकि माता पूजा अवस्थी गृहणी हैं।
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में लाला चम्भा राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर की ही अंकिता चौड़ाकोटी 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अंकिता के पिता शंकर दत्त चौड़ाकोटी हैं। उनका परिवार ककराली गेट के समीप रहता है। अंकिता की मां कविता चौड़ाकोटी राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूखीढांग में सहायक अध्यापिका हैं। अंकिता ने हिंदी में 99, गणित में 89, भौतिक विज्ञान में 82, रसायन विज्ञान में 98 व अंग्रेजी में 94 अंक प्राप्त करते हुए 500 में से 462 (92.40 प्रतिशत) अंक हासिल किए हैं।