जनपद चम्पावत

नेपाल सीमा से लगे मडलक में नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मनाया गया योग दिवस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र में स्थित श्री सिद्धनाथ पुस्तकालय प्रांगण में सामूहिक तौर योग किया गया। विभिन्न योगिक क्रियाओं का अभ्यास अध्यापक खट्टी बल्लभ पांडेय व एसएसबी BPO धर्माघाट के कमांडर SI भट्ट जी के द्वारा करवाया गया। आयोजन में स्कूली बच्चों, नौजवान, SSB के जवानों और आस पास के गांवों से आए लोगों और बुजुर्गों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मडलक के चिकित्साधिकारी डॉ.अजय कुमार रस्तोगी व फार्मासिष्ट ऋषि अवस्थी ने भी पुस्तकालय के प्रांगण में आम जन मानस को योग के प्रति जागरूक कर शरीर व मन दोनों को स्वस्थ्य रखने के लिए विशेष योगासनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम प्रातः 7:30 से 9:30 तक चला। इस दौरान योग से होने वाले लाभ, योग क्रिया करने से पूर्व और बाद में रखी जाने वाली सावधानियां व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किस प्रकार का भोजन का उपयोग करना है, आदि बातों पर विस्तार पूर्वक बताया गया, जिससे कि हमारा शरीर अधिक समय तक स्वस्थ, निरोगी बना रहे। आयोजन में मोहन पांडे, मदन धौनी, अध्यापक मोहन राम, शंकर बोहरा, मनोज पांडेय, प्रेम पांडेय, कुंवर सिंह, किरन आदि ने सहयोग किया।