नवीनतमनैनीतालहादसा

उत्तराखंड में युवा भाजपा नेता की कार दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ज्योलिकोट के समीप एक कार के खाई में गिर गई। इस हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के पास लोग व जनप्रतिनिधि ढांढस बंधाने पहुंचने लगे हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता तथा हल्दूचौड़ भाजपा के महामंत्री पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी की देर रात ज्योलिकोट स्थित आम पड़ाव के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।

40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, छोटी-छोटी दो बेटियों जिसमें 6 साल की बड़ी बेटी तथा 4 साल की छोटी बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, हेमचंद दुर्गापाल, बीडी खोलिया, संदीप पांडे, रिंकू पाठक, भैरव खोलिया, देवकीनंदन पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने कार गिरे होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एक युवा नेता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है तथा परिवार में दुख का सैलाब उमर पड़ा है।