क्राइमनवीनतमहरिद्वार

नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म, युवक पर लगा गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ। आरोप है कि युवक ने हरिद्वार में स्थित एक होटल में युवती से दरिंदगी की। आरोपी ने शादी का झांसा देकर यह घिनौनी हरकत की। विरोध करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा निवासी युवती ने बताया कि दलविंदर शर्मा नाम के युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। बताया कि दोनों पंजाब के एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कर रहे है। इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दलविंदर शर्मा ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद परिजनों की सहमति से दोनों की सगाई 5 जून 2025 को कर दी गई। पीड़िता का आरोप है कि 13 जून को युवक उसे हरिद्वार में घूमने के बहाने लेकर आया था।

Ad

यहां आरोपी ने एक होटल में पहले से कमरा बुक कर रखा था। आरोप है कि युवक ने उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि इसके बाद दलविंदर शर्मा का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसने युवती से बात करना भी बंद कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दलविंदर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि हरियाणा के कालका से ट्रांसफर होकर जीरो एफआईआर यहां आई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।