टनकपुर में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, अल्टो कार जब्त

टनकपुर। पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत रूटीन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात सैलानीगोठ के समीप से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी कार में सवार था। उसकी कार को भी जब्त किया गया है।

मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने शहजादे खान पुत्र जाहिद खान निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन टनकपुर के पास से 3.25 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी अल्टो कार यूके03सी/1586 में सवार था। अभियुक्त शहजादे खान के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में मनिहार गोट चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट के साथ कांस्टेबल विक्रम एवं गुरजीत शामिल रहे।
