उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

खटीमा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Ad
ख़बर शेयर करें -

खटीमा। उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में ट्रेन से कटकर एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया है कि युवक घर का इकलौता चिराग था। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

जानकारी के अनुसार हादसा अमाऊं के पास हुआ है। जहां एक युवक टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत की सूचना मिली है। घटना मंगलवार की बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान अमाऊं निवासी अजय पोखरिया (24) पुत्र लक्ष्मण पोखरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक अजय अविवाहित था। वह अपने घर का इकलौता चिराग था। मृतक अपने पीछे तीन बहनों और मां को रोते बिलखते छोड़ गया है। उसके पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। वह ही परिवार का एकमात्र सहारा था। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Ad