जनपद चम्पावत

चम्पावत # उल्टी के बाद युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुनकुरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग हृदयगति रुकने को मौत की वजह बता रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनकुरी निवासी राजू सामंत (25) पुत्र प्रेम सिंह की बुधवार शाम को एकाएक तबियत बिगड़ गई। देर रात को राजू को उल्टी हुई और उसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया कि राजू पिछले कुछ समय से बीमार था। सुनकुरी गांव से चार किमी दूर सुल्ला गांव में इन दिनों डायरिया फैला है। वहां छह माह के शिशु की मौत हुई है और कई लोग बीमार हैं। मृत्यु से पहले राजू के उल्टी करने से लोग उसे भी डायरिया का शिकार मान रहे थे। बृहस्पतिवार को एमएस डॉ. जुनैद कमर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर परिजनों से राजू के संबंध में जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि राजू की मौत डायरिया से नहीं, बल्कि हृदयगति रुकने से हुई है। गुरुवार की शाम गमगीन माहौल में राजू का अंतिम संस्कार हुआ।

Ad
Ad