उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

कैटरिंग का काम छोड़ चरस तस्कर बन गए युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर से बाइक पर चार लाख की चरस लेकर रुद्रपुर आए दो आरोपियों को पुलिस ने रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.40 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसओजी और एनटीएफ टीम रम्पुरा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को कैनाल कालोनी गेट के पास से दो बाइक सवार युवक बिना हेल्मेट के तेज रफ्तार से रोडवेज की तरफ जाते दिखाई दिए। शक होने पर टीम ने बाइक का पीछा कर दोनों युवक बजवालगांव जोस्यूड़ा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निवासी अजय सिंह पुत्र तारा सिंह और ग्राम भौरा जोस्यूड थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निवासी देवेन्द्र पुत्र जोध सिंह को पकड़ लिया। तलाश लेने पर उनके पास से 2.40 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों मुक्तेश्वर में कैटरिंग का काम करते हैं। पैसा कमाने के लालच में दोनों मिलकर अपने गांव से थोड़ी-थोड़ी चरस इकट्ठा करके ट्रांजिट कैंप, सिडकुल और रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस ने चरस को जब्त कर आरोपियों की बाइक सीज कर दी है।