सिन्याड़ी से लापता हुआ युवक सकुशल मिला, परिजनों के सुपुर्द किया
चम्पावत। देहरादून से लोहाघाट लौटते वक्त सिन्याड़ी से लातपा हुआ युवक सकुशल मिल गया है। पुलिस ने युवक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। युवक सिन्याड़ी में वाहन से उतरने के बाद पेशाब करने गया और उसके बाद लौटा ही नहीं। इस पर परिजनों ने पुलिस से युवक को खोजने की गुहार लगाई थी।
दिनांक 31.12.2025 को देहरादून से लोहाघाट आते समय सिन्याड़ी (चलथी) क्षेत्र से गुमशुदा हुए अंकित तलनिया (उम्र 25 वर्ष), निवासी गलचौड़ा, सुई जनकांडे, थाना लोहाघाट, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, को चौकी चलथी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 01.01.2026 को ग्राम जौल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।


